गोण्डा। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जनपद के सभी गेहूं क्रय केंद्रों को 15 जून से 22 जून तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। ताकि क्रय केंद्रों एंव भंडारण स्थलों पर गेहूं के भीगने की संभावना न हो। डीएम ने क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों एंव जिला खाद्य विपणन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वर्तमान में क्रय केंद्रों पर भंडारण क्षमता रिक्त नहीं होने,वर्षा आदि के दृष्टिगत संचालित समस्त गेहूं क्रय केंद्रों को निर्धारित तिथि तक बंद रखें जाएं।
गुरुवार को डीएम ने जनपद के वर्तमान में क्रियाशील 103 क्रय केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद करने एंव केंद्रों पर क्रय किए गए गेहूं का बिलिंग सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया है। साथ ही क्रय गेहूं भुगतान आदि की अंतिम सूचना खाद विपणन अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।