गोण्डा - अपने दर्द को भुलाकर अपनों का दर्द बांटने के लिये सपा के युवा नेता सूरज सिंह तरबगंज के मनहना गॉंव पहुँच गये जहाँ एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में आसामयिक मृत्यु हो गयी थी। बता दें कि विगत 25 जून को बच्चे का जन्मदिन मनाने देवीपाटन जा रहे मनहना गॉंव निवासी कृष्ण कुमार सिंह,उनकी 32 वर्षीय पत्नी, 12 वर्षीय बेटी,10 वर्षीय बेटा,भतीजी तथा ड्राइवर की बलरामपुर तुलसीपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में असामायिक मौत हो गयी थी। जिसे सुनकर हर दिल दुःखी व आहत है। छोटे-छोटे बच्चों सहित एक ही परिवार के 6 लोगों की कार एक्सीडेंट मे असमय मौत की खबर से आहत सपा नेता सूरज सिंह रविवार को मनहना गॉंव पहुँच कर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त किया। तथा दुःख की इस घड़ी में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान वहाँ पहले से पहुँचे पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह से मिलकर उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद लिया। इसके बाद मुजेड़ गाँव पहुँचकर युवा साथी राकेश सिंह और उनके सगे छोटे भाई की कोविड से मृत्यु पर उनके पिता से भेँट की। ततपश्चात वरिष्ठ नेता सतीश सिंह के पिता की मृत्यु पर उनके घर जाकर दुख प्रकट किया। समाजवादी पार्टी के संघर्षशील साथी रामाशीष भारती की बहन की मृत्यु की सूचना पर उनके घर जाकर परिवार से मुलाकात की और परिवार को ढांढस बंधाया, युवा व्यापारी साथी सचिन पाण्डेय समेत अन्य अभिन्न सहयोगियों से मुलाक़ात की। वहीँ प्रकाश सिंह केशवपुर पहड़वा के यहाँ आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान गुड्डू सिंह चौसेला, अंकुर मणि तिवारी,विशाल सिंह, तिवारी परसदा,वीर,गुड्डू प्रधान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
Gonda