करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय थाना कोतवाली कर्नलगंज के अंतर्गत ग्राम नरायनपुर मांझा सूर्यवंशन पुरवा के एक पीड़ित व्यक्ति द्वारा गांव के दबंग सरकश व अन्य राजनैतिक लोगों के शह पर उसकी जमीन पर आये दिन अवैध कब्जे के किये जा रहे प्रयास से काफी त्रस्त होकर उसके भूमि पर अवैध हस्तक्षेप करने से रोकने एवं न्याय दिलाने की मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली कर्नलगंज के ग्राम नरायनपुर मांझा सूर्यवंशनपुरवा का है। यहां के निवासी कौशल कुमार सिंह पुत्र स्व० रामनरेश सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रार्थी अपनी भूमि पर काबिज दाखिल है जिस पर गांव के अराजक व्यक्ति शत्रोहन चौहान व भारत चौहान पुत्रगण रामसरन, दुखहरन सिंह पुत्र उमारमण सिंह निवासीगण नरायनपुर मांझा सूर्यवंशन पुरवा थाना कोतवाली उपरोक्त जो एक सरकश गिरोहबंद दबंग किस्म के व्यक्ति हैं तथा दुखहरन सिंह के बहकावे में आकर शत्रोहन चौहान व भारत चौहान प्रार्थी के भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने लगे व उसकी नवैयत बदलने लगे हैं तथा मना करने पर अक्सर दुर्व्यवहार करते है। सीएम को भेजे गये पत्र में मामला कोर्ट में विचाराधीन बताया गया है।
Tags
Gonda