गोण्डा - जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया कि उत्तर प्रदेश नाटक अकादमी द्वारा वर्ष 2021 के लिए अकादमी पुरस्कार, सफदर हाशमी पुरस्कार एवं बी0एम0शाह पुरस्कार हेतु निर्धारित नियमावली के अनुसार प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। गायन, वादन, नृत्य, रंगमंच, समीक्षा, लेखन, कला उन्नयन एवं कला छायांकन के लिए अकादमी पुरस्कार हेतु महानुभाव आवेदन कर सकते है। अकादमी पुरस्कार के लिए ऐसे विशिष्ट कलाकारों के नामों पर विचार किया जायेगा, जो उत्तर प्रदेश का निवासी हो, जिसने उ0प्र0 में जन्म लिया हो और विगत 10 वर्ष से प्रदेश, देश/विदेश में कही भी कला सेवा में रत हो अथवा उसने प्रदेश के बाहर जन्म लिया हो परन्तु उसने पुरस्कार के लिए विचार किए जाने वाले वर्ष से पूर्व कम से कम एक दशक तक निरन्तर उत्तर प्रदेश में रहकर संगीत, नृत्य एवं रंगमंच के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान किया हो।
सफदर हाशमी पुरस्कार की पात्रता के लिए वही व्यक्ति पात्र होंगे जिनकी आयु 31 दिसम्बर, 2021 तक पचास वर्ष से अधिक न हो तथा क्रिएटिव थियेटर की किसी विधा को जनसाधारण तक पहुंचाकर इस क्षेत्र में उच्च स्तरीय योगदान किया हो।
बी0एम0 साह पुरस्कार की पात्रता में वही व्यक्ति आ सकते है, जिनकी आयु पुरस्कार वर्ष 31 दिसम्बर, 2021 तक 50 वर्ष से अधिक हो तथा जिन्होंने रंगमंच की किसी भी विधा को जनसाधारण तक पहुंचाकर इस क्षेत्र में उच्च स्तरीय योगदान किया हो।
विधाओं के सन्दर्भ में नामांकन प्रस्ताव दिनांक 30 नवम्बर, 2021 तक यथा सम्भव रजिस्टर्ड डाक अथवा कोरियर सेवा द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ भेज सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला सूचना कार्यालय, गोंडा से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Tags
Gonda