सपा सहित सभी विपक्षी दलों ने छोड़ा मैदान, सत्तारूढ़ प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय, 2022 में कैसे होगी नैया पार

गोण्डा -  जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी घनश्याम मिश्रा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तथा किसी विपक्षी दल द्वारा कोई प्रत्याशी ना उतारे जाने की स्थिति में उनका निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हो चुका है। अब सवाल यह उठता है कि जिले की अति महत्वपूर्ण कुर्सी जिसके लिए हमेशा जिले के नेताओं में होड़ लगी रहती थी आज उसी कुर्सी के लिए केवल सत्तारूढ़ दल द्वारा ही नामांकन प्रस्तुत किया गया। अब सत्तारूढ़ पार्टी का खौफ कहें या आपसी सांठगांठ जो भी हो,सपा हो कांग्रेसी या अन्य दलों द्वारा मैदान में किसी प्रत्याशी को ना उतारे जाने सेे उनकी भूमिका सुुन्य मानी जा रही है,इसका एक बड़ा कारण सपा के कद्दावर नेता पुुर्व मन्त्री पंडित सिंह का आसामााायिक निधन माना जा रहा है। घनश्याम मिश्रा के नामांकन दाखिल कराने में विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह विधायक बावन सिंह ,सदर विधायक  प्रतीक भूषण सिंह ,मुन्ना द्विवेदी, प्रेम नारायण पांडेेे,पार्टी के जिला अध्यक्ष् सूर्य नारायण तिवारी, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह कलहंस, गुुड्डू सिंह मसौलिया, सीपी  सिंंह, अशोक सिंह अजीत सिंह समेत जिले केेेेेे बीजेपी नेता व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form