सुखद समाचार, करनैलगंज क्षेत्र में घट रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। तहसील करनैलगंज क्षेत्र में लगभग दो सप्ताह से कोरोना संक्रमण के केसों में भारी कमी आई है। फिर भी लोगों को जागरूक होने अहतियात बरतने व वैक्सीनेशन पर जोर देने की आवश्यकता है।
      बीते अप्रैल माह में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज पर की जाने वाली कोरोना की जांचों में प्रतिदिन नगर और ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग संक्रमित पाये जा रहे थे। उस समय लोगों की मौतें भी बहुत हो रही थीं चाहे वह कोरोना के कारण रही हों या अन्य किसी कारण से। लेकिन मई का महीना नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र वासियों के लिए काफी सुखद रहा। इस महीने में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में की गयी जांचों में नगर के तो बहुत ही कम लोग कोरोना पाज़िटिव पाये गये। दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमितों की संख्या काफी कम रही। बीते कुछ दिनों से सीएचसी पर की जा रही जांच में एक भी व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव नहीं पाया जा रहा है जो नगर तथा क्षेत्र वासियों के लिए एक सुखद समाचार है। वैसे प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण खत्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है और उसी का सुखद परिणाम दिखाई पड़ने लगा है जिससे नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form