गोण्डा-आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंद्र हलधरमऊ में कोविड-19 टीकाकरण सहायता केंद्र का हुआ भव्य शुभारंभ स्थानीय तहसील करनैलगंज के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ में कोविड-19 टीकाकरण सहायता केंद्र का सांसद केसरगंज ब्रिज भूषण शरण सिंह व क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह ने किया भव्य शुभारंभ इस मौके पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर संत प्रताप वर्मा ने विधायक बावन सिंह जी को कोविड-19 का पहला टीका लगवाया अधीक्षक हलधरमऊ डॉक्टर संत प्रताप बर्मा की देखरेख में चल रहा है कोविड-19 अभियान इस मौके पर तिरपन सिंग राम मूरत सिंह लल्लू तिवारी ब्लाक प्रमुख राजू ओझा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व लाभार्थी के साथ अस्पताल स्टाफ में अभिषेक त्रिपाठी आर यू ओझा राहुल तिवारी एसटीएस दुर्गेश तिवारी अंजना देवी कामिनी नेहा गुप्ता सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
Tags
Gonda