गोण्डा-अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
थाना मोतीगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. फूलमता सरोज पत्नी बेचू लाल नि0 पठानपुरवा मौजा मतवरिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 43 / 21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. गुड्डू खटिक पुत्र रामकिशुन खटिक नि0 मोहनापुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 84 / 21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना धानेपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. बैजनाथ पुत्र स्व0 दुखी नि0 मोढाडिहा मौजा बनगाई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 58 / 21, 02. दीपक कुमार बरुवार पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0 बनगाई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 59 / 21, 03. रतिपाल पुत्र सोमई नि0 औदानपुरवा मौजा दुल्लापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 60 / 21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना कौड़िया द्वारा की गयी कार्यवाही –
01. रम्पत पुत्र अवध राम नि0 चमारन डीहा मौजा सेहरिया थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 38 / 21, धार 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना को0देहात द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. श्रवण कुमार पुत्र छननू नि0 ककरहवा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 106 / 21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना छपिया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. त्रिभुवन पुत्र बसन्ते नि0 भवाजीतपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 18 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 89 / 21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही –
01. विष्णु वल्लभ शुक्ला पुत्र सन्तराम शुक्ला नि0 सिखुई थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 79 / 21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
चोरी करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा । शुक्रवार जनपद गोण्डा के थाना खोड़ारे पुलिस ने चोरी करने के आरोपी अभियुक्त रघुनन्दन पुत्र सीताराम बरुवार नि0 छजवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को थाना खोड़ारे में पंजीकृत मु0अ0सं0 – 36 / 21, धारा 379.411 भादवि0 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया ।
उक्त अभियुक्त ने दिनांक 02.03.2021 को वादी सियाराम वर्मा पुत्र रामबोध वर्मा नि0 हनुमान नगर कूकनगर ग्रण्ट थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा की आजाद नगर चौराहे के पास खड़ी मोटरसाइकिल की डिग्गी से रु0 1,20,000/- चोरी कर लिया था । जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना खोड़ारे में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें खोड़ारे पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का रु0 47,000/- बरामद कर लिया गया । अभियुक्त को थाना खोड़ारे में पंजीकृत अभियोग के तहत माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया ।
20 ली0 अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार-
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. अवधराज उर्फ नादू पुत्र दारा सिंह नि0 करवा घाट परसियारानी थाना कौड़िया जनपद गोण्डा ।
02. भगेलू पुत्र रामभवन नि0 करवा घाट परसियारानी थाना कौड़िया जनपद ।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0- 39 / 21, धारा 272 भादवि0 व 60.60(2) आबकारी अधिनियम थाना कौड़िया जनपद गोण्डा ।
*बरामदगी-*
01. 20 ली0 अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब ।
02. 01 किलो यूरिया ।
03. 500 ग्राम नौसादर ।
04. शराब बनाने के उपकरण ।
05. 1500 ली0 लहन नष्ट ।
*संक्षिप्त विवरण-*
जनपद गोण्डा में अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के परिवहन, बिक्री व निष्कर्षण के विरुद्ध चालाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने जनपद गोण्डा के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के परिवहन , बिक्री व निष्कर्षण के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये थे ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कौड़िया पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में दबिश देकर उक्त आरोपी अभियुक्तो को टेढ़ी नदी के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब, भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 1500 ली0 लहन को नष्ट किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को थाना कौड़िया में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया ।
Tags
Gonda