वजीरगंज /गोंडा मोहनपुर निवासी एक वृद्ध की गुरुवार शाम को वजीरगंज बाजार के दक्षिणी छोर पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये।जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
आदर्श शुक्ल निवासी मोहनपुर द्वारा शुक्रवार को दर्ज कराई सूचना के अनुसार गुरुवार शाम को उनके पिता उमा प्रसाद शुक्ल(50) वजीरगंज बाजार आए थे।वे जब वैद्य जी की दूकान के सामने सड़क पार कर रहे थे।तभी नवाबगंज की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया।जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये।परिजन उन्हें उपचार के लिए अयोध्या ले कर गये।जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।लखनऊ ले जाते समय बाराबंकी के समीप उनकी मृत्यु हो गई।परिजन शव को घर ले आये।जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।
Tags
Gonda