गोण्डा - मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला आरक्षियों को निरोगी व स्वस्थ रहने के लिये रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में चलाये जा रहे तीन दिवसिय योग शिविर में गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डॉ0 राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा शैलेश कुमार पाण्डेय ने पहुँचकर स्वयं योगाभ्यास किया तथा योग सीख रही समस्त थानों की महिला आरक्षियों को शारीरिक व मानसिक तौर पर फिट रहने के लिये नियमित योगाभ्यास करने के बारे में विशेषरूप से जानकारी दी । इस दौरान योग गुरु सुधांशु द्विवेदी द्वारा महिला आरक्षियों को स्वस्थ्य,निरोगी व तनाव मुक्त जीवन जीने के लिये सूक्ष्म व्यायाम प्राणायाम,सूर्यनमस्कार समेत विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास कराया गया।
Tags
Gonda