हलधरऊ/गोण्डा-मामला विकासखंड हलधरऊ की ग्राम पंचायत सेल्हरी से जुड़ा हुआ है जहां दो-दो बार उचित दर विक्रेता की दुकान के चयन के लिए ऐजेण्डा तो निकाला गया लेकिन चयन प्रक्रिया आज तक पूरा नही हो सकी । आपको बता दें कि, विकास खण्ड हलधरमऊ अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेल्हरी के पुराने उचित दर विक्रेता परसराम पुत्र स्वामीदीन की मृत्यु १६/०७/२०२० को लंबी बीमारी के कारण हो गई थी, तभी से ग्राम पंचायत सेल्हरी की उचित दर की दुकान ग्राम पंचायत मनकापुर के उचित दर विक्रेता रामवृक्ष के यहां अटैच चल रही है। ग्राम पंचायत सेल्हरी के निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि आज हमारे यहां कोटे की दुकान का चयन होना था जिसके लिए एजेंडा भी जारी किया गया था और डुग्गी मनादी भी कराई गई थी लेकिन राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण उच्च अधिकारियों द्वारा चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। इस संबंध में प्रशासक हलधर मऊ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सचिव के अस्वस्थ होने के कारण बैठक टाली गई है। स्वास्थ्य सही होने के पश्चात तुरंत बैठक की कार्यवाही पूरी कर उचित दर विक्रेता का चयन समूह के लिए किया जाएगा।
Tags
Gonda