पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के समापन पर सैकड़ों दीप हुए प्रज्ज्वलित,श्रद्धालुओं ने अपने अंदर की बुराइयों को जलाने का लिया संकल्प

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। पांच दिवसीय श्रीराम कथा व पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन दीप महायज्ञ के साथ हुआ। सैकड़ों दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धालुओं ने अपने अंदर की बुराईयों को  जलाने का संकल्प लिया। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शांतिकुंज हरिद्वार के कार्यकर्ता विवेकानंद त्रिपाठी ने समाज मे व्याप्त कुरुतियों, अंध विश्वाश को दूर करने पर जोर दिया। ग्राम चगेरिया गाँव के संतोष दीक्षित, मुरारी शर्मा, भँभुआ के केनू वर्मा, अवस्थी पुरवा के राम कुमार सहित करीब दर्जनों युवाओं ने भरी भींड में मंच से नशा त्याग कर अपने घर खुशियां लाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के सयोंजक सुनील सिंह ने उनके इस संकल्प को देखकर उन सभी को माला पहनाकर उनका  स्वागत सम्मान किया। गायत्री परिवार के कार्यकर्ता अमिताभ मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम  के माध्यम से जो माता पिता अपने बच्चो को विद्यालय नही भेजते है, उनसे बात करके दर्जनों की संख्या में बच्चों को विद्यारम्भ संस्कार कराया गया। वो अपने बच्चों को विद्यालय पढ़ने भेजने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में कई युवाओं ने बिना दहेज की शादी व करने का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम में अजीत सिंह, राजेश त्रिवेदी, अभिषेक सिंह, आदर्श कुमार मिश्र, संतोष मिश्र, दुर्गेश सिंह, महेंद्र मिश्र, आँशु सिंह, दिनेश सिंह, धीरू, प्राची, आँचल, खुशबू सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form