गोण्डा- आयुक्त, देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आगामी 24 मार्च तक मनाए जा रहे आयुष्मान पखवाड़ा के संबंध में अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि वे योजना से आच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थी परिवारों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रत्येक ब्लॉक में ग्राम पंचायत व निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार जन सेवा केंद्र संचालकों के माध्यम से कैंप लगाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित कराएं तथा इससे संबंधित प्रगति आख्या 2 दिन के अंतराल पर उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी के इस प्राथमिकता के अभियान के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र लाभार्थी परिवार नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाने से वंचित न रहे।
बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्यश्री डॉक्टर आनंद ओझा, मंडलीय परियोजना प्रबंधक स्वास्थ श्री राहुल पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Tags
Gonda