करनैलगंज/गोण्डा-प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में बुधवार को एक न्याय पंचायत स्तरीय आवश्यक बैठक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए हुई।इस दौरान कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई थी।इसमें सैनीटाइजर, डिजिटल थर्मामीटर, आक्सीमीटर सहित अन्य संशाधन उपलब्ध थे।
इस बैठक में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत सभी शिक्षकों ने किया।न्याय पंचायत के शिक्षकों ने प्रिंट रिच मैट्रीयल,प्रिंट रिच वातावरण, लर्निंग गैप,पुस्तकालय, रिसोर्स सेंटर, आई सी टी,शिक्षण सामग्री,कोविड के दौरान छात्रों के हुए नुकसान पर चर्चा हुई।सभी अध्यापकों ने कई बिंदुओं पर अपनी सीख बढ़ाई।
कार्यक्रम में न्याय पंचायत के सभी प्रधानाध्यापकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह ने शाल देकर सम्मानित किया।
स्कूलों तथा अध्यापकों को अच्छी सेवा देने हेतु प्रथमा ग्रामीण बैंक सकरौरा के शाखा प्रबंधक आशीष गयाली को धौरहरा की विद्यालय प्रबंधन समिति ने सम्मानित किया।इस दौरान शाखा प्रबंधक ने कहा उनका बैंक सदैव अध्यापकों और स्कूलों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
इस दौरान शिक्षण सामग्रियों का एक मेला भी आयोजित किया गया।सभी अध्यापकों ने अपने-अपने स्टाल लगाए थे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा यह स्कूल हमेशा से ही हमारे लिए गौरव बढ़ाने वाला रहा है।यहां मीटिंग आयोजित करने से न्याय पंचायत के सभी शिक्षकों में हौसला बढ़ा है।उन्होंने नई-नई शिक्षण विधियों को सीखा है।अब वे अपने स्कूलों में जाकर बेहतर करेंगे और इसका परिणाम स्वरूप कर्नलगंज ब्लॉक प्रेरक ब्लॉक बनेगा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्मार्ट क्लास में जाकर अपना प्रजेंटेशन भी दिया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 3 के छात्र वेदान्त तिवारी से कहानी सुनी तो अनामिका वर्मा ने कविता सुनाई।इस हेतु छात्रों को सम्मानित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय कटरा शहबाजपुर के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने न्याय पंचायत को सबसे पहले प्रेरक न्याय पंचायत बनाना है।
कर्नलगंज के ए आर पी अनुराग कुमार ने बच्चों के आकलन करने का तरीका बताया।
वहीं दूसरे ए आर पी कमलेश कुमार यादव ने प्ररेणा ज्ञानोत्सव पर अपने विचार रखे।
सभी अतिथियों का आदर्श अध्यापक रवि प्रताप सिंह ने धन्यवाद दिया।इस दौरान देवेंद्र कुमार सिंह, भालेन्दु कुमार सिंह,उत्तम प्रसाद,राजकुमार,सीमा सिंह,राम कुमार, आलोक दीक्षित,मान सिंह,आशिफ इकबाल,अशोक श्रीवास्तव,अरुण कश्यप,राम नारायण पाण्डेय, महताब अली,राम बिलास सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक दीक्षित ने किया।
Tags
Gonda