गोण्डा-बुधवार को प्रदेश के माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय नगवा में विधानसभा क्षेत्र मनकापुर अंतर्गत त्वरित आर्थिक योजना के तहत 5 करोड रुपए की लागत से बने नव निर्मित 6 मार्गो तथा समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश अंतर्गत सब प्लान योजना के तहत 22.5 करोड़ रुपए की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण किया। विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए सुने के मा. समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के हर तबके व हर क्षेत्र में विकास के लिए सतत कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की सब प्लान योजना के तहत मनकापुर, वजीरगंज व नवाबगंज ब्लॉक की 19 ग्राम पंचायतों में 22.5 करोड़ रुपए की लागत से सड़कें बनाई गई है, जिनका आज उनके द्वारा लोकार्पण किया गया है। इसी प्रकार त्वरित आर्थिक योजना के तहत नवनिर्मित मार्गों का लोकार्पण किया गया जिसमें पांच करोड़ रुपए की लागत से बने 6 मार्ग शामिल है।
Tags
Gonda