गोण्डा - प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आज जनपद में मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार एवं प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के चेयरमैन, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड वीरेंद्र कुमार तिवारी रहे। मुख्यअतिथि ने प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना विभाग द्वारा तैयार की गई विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना विभाग सहित विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने आयोजित समारोह में अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। शासकीय योजनाओं का लाभ बिना बिचौलिए के सीधा लाभार्थियों को मिल रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबो,नौजवानों तथा किसानों के उत्थान के लिए उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। विगत 4 वर्षों में प्रदेश सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। प्रदेश सरकार के सेवा व सुशासन के 4 वर्ष में प्रदेश को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। माननीय चेयरमैन ने आयोजित प्रदर्शनी की सराहना की। इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया।
समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र श्री शेष नारायण मिश्र, जिला अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण तिवारी, माननीय सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव सिंह सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए विगत 4 वर्षों में सरकार द्वारा संचालित की गई विभिन्न योजनाओ एवं उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं, संचालित विकास कार्यक्रमो, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, प्रतियोगी छात्रों के लिए पुस्तकालयों एवं वाचनालयो की व्यवस्था तथा ऑनलाइन पठन सामग्री की उपलब्धता सहित जनपद की विशेष उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी द्वारा समारोह में उल्लेखनीय कार्यों का निम्नानुसार विवरण का उल्लेख किया गया।
कृषि विभागः-
व किसानों की आर्थिक उन्नयन के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा से लागू की गई महत्वाकंाक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाके अन्तर्गत जनपद में कुल 500277 कृषकों में से 612186 कृषको की फीडिंग करायी जा चुकी है जिसमें से523492 कृषकों का डाटा भुगतान हेतु अग्रसारित किया जा चुका है जिसकें सापेक्ष 482353 कृषकों को कुल रू0 544 करोड, 38 लाख 34 हजार रूपये का भुगतान डी0बी0टी0 के माध्यम से भारत सरकार द्वारा सीधे किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ 2017-18 में 39930 एवं 2018-19 में 39347 बीमित कृषकों के सापेक्ष क्रमशः 8165 एवं 8609 कृषको को लाभान्वित किया जा चुका है। इसी प्रकार रवी 2017-18 में 20852 एवं 2018-19 में 28970 बीमित कृषकों के सापेक्ष क्रमशः 1842 एवं 822 कृषको को लाभान्वित किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 16459 के सापेक्ष 2152एवं रवी 2019-20 में 10122 के सापेक्ष242 बीमित कृषको को लाभान्वित कराया जा चुका है।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना:-
व औद्यानिक कृषकों के सत्त विकास हेतु जनपद के सभी 16 ब्लाकों सब्जी क्षेत्र विस्तार, केला क्षेत्र विस्तार, आम क्षेत्र विस्तार तथा मसाला व पुष्प क्षेत्र विस्तार का कार्यक्रम कराया गया है जिसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 335 हे0क्षेत्रफल में क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसका क्रियान्वयन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग:-
व जनपद में जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल में एक्स-रे, सी0टी0 स्कैन, हेमोडायलसिस यूनिट, अल्ट्रासाउण्ड एवं पैथालाजी की सुविधा प्रदान की जा रही है। जनपदवासी मात्र एक रूपए के खर्चे पर हेमोडायलसिस सुविधा का आसानी से लाभ उठा पायेंगे।
व जिला मुख्यालय पर महिला चिकित्सालय पर नवजात शिशुओं की देख-रेख के लिए एस0एन0सी0यू0 सेन्टर एवं कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चो हेतु एन0आर0सी0 स्थापित है, दोनों का सफलतापूर्व संचालन किया जा रहा है।
व आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत सितम्बर,2018 से चलाया जा रहा है जिसमें 205 बी0पी0एल0 परिवारों के सापेक्ष 11976 परिवारों को लाभान्वित किया गया है जिसके सापेक्ष माह दिसम्बर 2020 तक 730.00 लाख का भुगतान किया गया तथा अब तक 157566 गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके है।
व प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 से अब तक कुल 57395 लाभर्थियों को योजना का लाभ दिया गया जिसमें 2164.85 लाख का भुगतान किया गया।
व जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 से अब तक कुल 195910 लाभर्थियों को योजना का लाभ दिया गया जिसमें 2742.74 लाख का भुगतान किया गया।
वनटांगिया ग्राम:-
व जनपद में 05 वनटांगिया ग्राम (छपिया ब्लाक में 02, मनकापुर ब्लाॅंक में 01 एवं नवाबगंज ब्लाक में 02) में 181 पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री आवास व शौचालय की सुविधा दी जा चुकी है। सभी पात्र व्यक्तियों को वृद्धावस्था पेंशन व निराश्रित महिला पेंशन की स्वीकृति की जा चुकी है। सभी परिवारों का जाॅब कार्ड बन चुका है तथा उन्हंे लक्षित 100 मानव दिवस उपलब्ध कराने की तरफ अग्रसर हैं।
लोक निर्माण विभाग-
व नई सड़को के निर्माण के अन्तर्गत जनपद में 411 कार्य लम्बाई 1041.48 किमी0 के सापेक्ष अब तक रू0 150.05 करोड़ का व्यय करते हुए 603.54 किमी0 लम्बाई में 214 कार्य पूर्ण कराया गया है।
व जनपद में 17 मार्गो पर 106.74 किमी0 लम्बाई मंे लक्षित अनुरक्षण कार्य के सापेक्ष 82.02 किमी0 लम्बाई में 16 कार्य पूर्ण कराया जा चुका है।
व जनपद में 18 सेतु निर्माण के सापेक्ष 02 सेतु का निर्माण पूर्ण हो चुका है, शेष पर कार्य प्रगति में है।
व जनपद में गढ्ढामुक्त योजनान्तर्गत लक्षित849.97 किमी0 लम्बाई के सापेक्ष शतप्रतिशत गढ्ढामुक्त का कार्य पूर्ण है।
व जनपद में 50 करोड से अधिक लागत की 06 बड़ी परियोजनाओं के सापेक्ष 03 कार्य पूर्ण हुये है, शेष कार्य प्रगति पर है।
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग-
पूर्वान्चल विकास निधि योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 में 13.40 किमी0 लंबाई के सापेक्ष 13.40 किमी0 एवं 2018-19 में 14.10 किमी0 लंबाई के सापेक्ष 13.23 किमी0 लम्बाई में कार्य पूर्ण कराया जा चुका है
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गतजनपद में वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 के अन्तर्गत रू0 46.08 करोड़ की लागत से 70.95 किमी0 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
बेसिक शिक्षा विभाग -
जनपद में वर्ष 2020-21 में परिषदीय विद्यालयों में368993 बच्चो का नामांकन हुआ है। वर्ष 2020-21में 368993 निःशुल्क यूनीफार्म, 368993 पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जा चुका है तथा 368993 बच्चों हेतु जूता-मोजा आपूर्ति/वितरण की प्रक्रिया गतिमान है। कुल 368993 बच्चों को निःशुल्क बैग वितरण किये जाने का लक्ष्य है, आपूर्ति होते ही वितरण कर दिया जायेगा।
विद्युत विभाग:-
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’’सौभाग्य योजना’’ के वित्तीय वर्ष 2020-21 में 174652 घरों में विद्युत संयोजन दिये गये।
उजाला योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 95912 ऊर्जा दक्ष एल0ई0डी0 बल्बों का वितरण किया गया।
ट्रांसफार्मरों का प्रतिस्थापनः-जनपद में वर्ष 2020-21में 13394ट्रांसफार्मर खराब मिले, जिसे प्रतिस्थापन किया जा चुका है।
विद्युत आपूर्तिः-जनपद गोण्डा के शहरी क्षेत्र में 23ः22 घण्टे, तहसील क्षेत्रों में 21ः58 घण्टे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 17ः43 घण्टे की औसत विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
पेयजल कार्यक्रम:-
व जनपद में 69 पाइप पेयजल योजनाएं राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अन्तर्गत निर्मित/निर्माणाधीन ह,ै जिनमें से 43 परियोजनायें पूर्ण कराकर संचालित करा दिया गया है। शेष 26 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।
व नीर निर्मल परियोजना में बैच 1 के अन्तर्गत 39 ग्राम पंचायतों में 37 पूर्ण हो चुका है जिनमें से 35 परियोजनाओं का हस्तानान्तरण उपरांत ग्राम पंचायत द्वारा रख-रखाव एवं संचालन किया जा रहा है। बैच-2 के अन्तर्गत 15 परियोजनाओं के सापेक्ष 13 परियोजना पूर्ण हो चुका है जिसमें 05 परियोजना का ग्राम पंचायत को हस्तांतरण उपरांत संचालन एवं रख-रखाव ग्राम पंचायत द्वारा एवं 08 परियोजनाओं का संचालन एवं रख-रखाव संबंधित फर्म द्वारा किया जा रहा है।
व साथ ही मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 05 परियोजनाएं स्वीकृत हुई है जिन पर निर्माण कार्य प्रगति पर है।
पंचायती राज विभागः-
वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह जनवरी,2021 तक अस्थाई रूप से खराब/मरम्मत 6320 इण्डिया मार्का हैण्डपम्प-2 तथा 4595 रिबोर योग्य हैण्डपम्पों के सापेक्ष 5503 इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प-2 का मरम्मत तथा 3790 इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प-2 का रिबोर करा लिया गया है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह जनवरी,2021 तक आॅपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद के 2024 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समरसेबुल पम्प, रनिंग वाटर की व्यवस्था आदि सुविधाओं से संतृप्त किया जा चुका है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजनान्तर्गत 472 पंचायत भवनो का निर्माण कराया जा रहा है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद के 1054 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय लक्ष्य के सापेक्ष कुल 544 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है, शेष शौचालयों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है।
आवास योजना:-
प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21में 988 चयनित परिवारों के आवास निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष 975आवास पूर्ण कर लिये गये है। शेष 13 आवास शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में कुल 1500 आवास निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष 282 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 294 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त एवं 1390 लाभार्थियों को तृतीय किश्त की धनराशि प्रदान की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री आवास योजना योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में 119 आवास लक्ष्य के सापेक्ष अब तक कुल 111लाभार्थियों को प्रथम किश्त अवमुक्त किया जा चुका है।
स्वच्छ भारत मिशन:-
स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) योजनान्तर्गत106182 शौचालय निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है।
स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) योजनान्तर्गत 122 वार्डो के सापेक्ष 122 वार्डो को ओ0डी0एफ0 घोषित किया जा चुका है।
आपूर्ति विभाग:-
उज्जवला योजनान्तर्गत योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20(31.08.2019 तक)में 266518 लक्ष्य के सापेक्ष 266518 गैस कनेक्शन वितरित किया गया। अगस्त 2019 के उपरान्त उज्जवला योजना बन्द हो गई है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत जनपद में वर्ष 2020-21 में कुल 597384 प्रचलित राशन कार्डो केसापेक्ष 2527725 यूनिटों में अर्थात 98.14 प्रतिशतआधार सीडिंग का कार्य कराया जा चुका है।
विभिन्न पेंशन योजनाएँ
जनपद में अब तक 107689 वृद्धों, 54904 विधवाओ एवं 19515 दिव्यांगजन को योजना से लाभान्वित किया गया है और सभी को पेंशन की धनराशि बैंक के माध्यम से प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गतवर्ष 2020-21 में 73जोड़ो का विवाह कराया गया है।
आई0सी0डी0एस0:-
जनपद में आंगनवाड़ी केन्द्रों में 0-5 वर्ष तक के पंजीकृत बच्चों में से वर्ष 2020-21 के 319495 सामान्य, 25055 कुपोषित एवं 12749 अतिकुपोषित बच्चे है। कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
उ0प्र0 कौशल विकास मिशनः-
वित्तीय वर्ष 2020-21 में आवंटित लक्ष्य15891 के सापेक्ष 513 प्रशिक्षार्थियों को प्रवेशित कराकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एन0आर0एल0एम0) -
जनपद में अब तक कुल 3487 समूह गठित है, जिसमें से 182 समूह आजीविका सम्वर्द्धन से जुड़े है। इन समूहो में से 18 समूहो द्वारा सी.आई.बोर्ड. बनाने, 16 समूहो द्वारा प्रेरणा कैण्टीन संचालित करने, 26 समूहो द्वारा पौध नर्सरी कार्य किया जा रहा है तथा 47 समूहो द्वारा विभिन्न आजीविका सम्वर्द्धन से जुड़े है। जनपद में 160 समूहो द्वारा चिन्हित 520 स्कूलो में 108000 यूनीफार्म की सिलाई कर आपूर्ति की गई है। 67 महिलाये मशरूम उत्पादक है।
ब्लाक छपिया के वनटांगिया ग्राम में 01 समूह द्वारा सब्जी उत्पादन कार्य, ब्लाक मनकापुर के वनटांगिया ग्राम में 01 समूह द्वारा मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। ब्लाक नवाबगंज के वनटांगिया ग्राम में 01 समूह का दोना-पत्तल मशीन का प्रस्ताव हुआ है।
जल संरक्षण:-
जनपद में जल संचयन, भूगर्भ जल रिचार्ज, पशुओं हेतु पेयजल एवं मत्स्य पालन तथा तालाबों पर वृक्षारोपण से पर्यावरण संतुलन को बनाये जाने हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में तालाब के निर्माण/जीर्णोद्वार हेतु वर्ष 2018-19 से माह जनवरी,2021 तक कुल 1947 तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए कुल 9471.01 लाख का व्यय किया गया है। 510 तालाबों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे यथाशीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा।
कुल लक्ष्य-681 के सापेक्ष 706 तालाबों का निर्माण कार्य कराया गया, जिस पर कुल मु0-1780.00 लाख की धनराशि व्यय की गयी। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल लक्ष्य-873 के सापेक्ष 91 तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है, 782 तालाब निर्माणाधीन हैं, जिस पर कुल मु0-1221.00 लाख की धनराशि का व्यय किया गया है।
वृक्षारोपणः-
व शासन द्वारा जनपद हेतु निर्धारित 40 लाख 88 हजार 680 पौध रोपण लक्ष्य के सापेक्ष 44 लाख 30हजार 583 पौधों का रोपण किया गया।
कन्या सुमंगला योजनाः-इस योजनान्तर्गत प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों की संख्याः 20487 है। सभी श्रेणी के कुल पात्र लाभार्थियों की संख्याः 11450 है। जन जागरूकता के माध्यम से योजना का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जनपद में अन्य वृहद निर्माण कार्य:-
ऽ जनपद में रू0 281.71 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण प्रस्तावित।
जनपद में रू0 43.838 करोड की लागत से राजकीय इन्जीनियरिंग कालेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जनपद में रू0 71.4051 करोड की लागत से अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण प्रस्तावित।
ऽ जनपद में रू0 28.060 करोड की लागत से विधान सभा करनैलगंज में कृषि महा विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जनपद में रू0 32.37 करोड़ की लागत से 300 शैय्यायुक्त चिकित्सालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जनपद में रू0 27.73 करोड की लागत से विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जनपद में रू0 24.685 करोड की लागत से विधान सभा क्षेत्र मनकापुर के अन्तर्गत ग्राम सिसवा में राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जनपद में रू0 38.64 करोड की लागत से विधान सभा क्षेत्र मेहनौन में ट्रांसमिशन सब-स्टेशन का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
जनपद में रू0 61.36 करोड की लागत से डुमरियागंज-गौरा चैकी-मसकनवा-कटरा अयोध्या मार्ग का चैड़ीकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
जनपद में रू0 21.91 करोड की लागत से कटरा भोगचन्द्र टिकरी मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
जनपद में रू0 16.513 करोड की लागत से स्वामी नारायण छपिया से अयोध्या तक मार्ग का सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
जनपद में रू0 2.153 करोड़ की लागत से दीनदयाल शोध संस्थान, जयप्रभा ग्राम द्वारा संचालित विद्यालय में थारू जनजाति के 50 बच्चों के लिये छात्रावास भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है।
जनपद में रू0 18.25 करोड़ की लागत से महर्षि पतंजलि पालीटेक्निक आॅफ इन्फारमेशन टेक्नालोजी अनावासीय/आवासीय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जनपद में रू0 12.60 करोड़ की लागत से बभनजोत(घारीघाट) में राजकीय आई0टी0आई0 का निर्माण कार्य प्रगतति पर है।
जनपद में रू0 10.81 करोड़ की लागत से पी0ए0सी0 गोण्डा में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
समारोह में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में की गई विभिन्न अभिनव पहलो पर विस्तृत प्रकाश डाला । उन्होंने विशेष रूप से एनसीसी कैडेट के माध्यम से गांव- गांव में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को लाभान्वित व जागरूक करने के अभिनव प्रयोगो का उल्लेख किया।
इस अवसर पर माननीय विधायक गोंडा सदर प्रतीक भूषण सिंह, गौरा श्री प्रभात कुमार वर्मा, कटरा बाजार श्री बावन सिंह, मेहनौन श्री विनय कुमार द्विवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र श्री शेष नारायण मिश्र, अध्यक्ष, सूर्य नारायण तिवारी, सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज,संजीव सिंह, गोंडा सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री इकबाल बहादुर तिवारी, उपाध्यक्ष जशवंत लाल सोनकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूराम यादव, जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही, पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, एडीएम,सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Tags
Gonda