ऐसा मिले पोषण,जो दूर करे कुपोषण,सुपोषित बनाने के उद्देश्य से जनान्दोलन के रूप में मनाया जा रहा पोषण पखवाड़ा

गोंडा - कुपोषण दूर कर समाज को सुपोषित बनाने के उद्देश्य से राज्य पोषण मिशन द्वारा 16 से 31 मार्च तक सूबे में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है | इसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा हर घर पर दस्तक देकर व विभिन्न सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन कर कुपोषण के खात्मे के प्रति आमजन को जागरुक किया जा रहा है |
जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस मनोज कुमार के अनुसार, पखवाड़े को लेकर निदेशक राज्य पोषण मिशन उत्तर प्रदेश कपिल सिंह द्वारा सूबे के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारीयों को निर्देश दिये गये हैं | पखवाड़े के दौरान विभिन्न सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया जाना है,जिसमें पोषण पंचायतों के आयोजन के साथ-साथ ग्राम स्तर पर जन जागरुकता के प्रयास किये जायेंगे | इसमें पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग समेत पांच विभाग आपसी समन्वय के साथ प्रतिभाग करेंगे |

बच्चों और महिलाओं की पोषण स्तर मुख्य लक्ष्य – 

पोषण अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने बच्चों और महिलाओं की पोषण स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य से किया है | इसके प्रभावी सञ्चालन के लिए जन आंदोलन व सामुदायिक प्रोत्साहन जरूरी है | पोषण पखवाड़े में पोषण वाटिका को अधिक से अधिक स्थापित करने का विशेष प्रयास किया जायेगा | आंगनवाड़ी केन्द्रों के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पोषण वाटिका की स्थापना की जाएगी | सभी गतिविधियां कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ आयोजित करवायी जानी है |

राज्य पोषण मिशन द्वारा तय की गयी हैं गतिविधियां – 
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 16 मार्च से अब तक तय गतिविधियों के अनुरूप जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है | आगे भी योजना के अनुसार गतिविधियों की जायेंगी, जिसमें 20 व 21 मार्च को टीमों की ओर से लोगों के घरों में पहुंच कर योग व आयुर्वेद संबंधी जागरूकता फैलाई जाएगी | 22 मार्च को प्रधानमंत्री की ओर से पोषण एटलस, पोषण ट्रैकर व मिशन कलपतारु लांच किया जाएगा | 23 व 24 मार्च को सभी गांवों में योग संबंधी अभियान चलाया जाएगा तथा 25 व 26 मार्च को पोषण वाटिका बनाने के लिए अलग-अलग तरह के बीज आंगनबाड़ी केंद्रों व लोगों को मुहैया करवाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक पोषण वाटिका बनाई जा सकें | 27 व 28 मार्च को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रोग्राम के माध्यम से पोषण के पांच सूत्रों के बारे में जन जागरूकता फैलाई जाएगी | 29 व 30 मार्च को कम लागत से तैयार होने वाले पौष्टिक भोजन के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ पौष्टिक भोजन बनाने के तरीकों पर आधारित मुकाबले करवाए जाएंगे | इस मौके पर स्कूली बच्चों के पोषण से संबंधित ड्राइंग मुकाबले भी करवाए जाएंगे | पखवाड़े के दौरान आंगनबाड़ी वर्करों की ओर से घरों के दौरे, प्रभातफेरी, साइकिल रैली, पोषण वाक, हट्ट बाजार, प्रसिद्ध हस्तियां, यूथ ग्रुपों व सेल्फ हेल्प ग्रुपों के साथ बैठक कर पौष्टिक भोजन की महत्ता से परिचित करवाया जाएगा | 31 मार्च को स्थानीय प्रतिनिधियों व यूथ ग्रुपों के सुझाव लेते हुए पोषण अभियान के अंतर्गत आने वाले लक्ष्यों को पूरा करने व प्राप्तियों संबंधी चर्चा की जाएगी |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form