गोण्डा- जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा जारी निर्देश के क्रम में वाहन चोरों के विरूद्ध परसपुर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाई की गई। निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिये थे । जिसमें थाना परसपुर को बड़ी सफलता प्राप्त हुई । मिली जानकारी के मुताविक
गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक परसपुर पुलिस टीम के शिवरात्रि मेले के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल लेकर रगड़गंज की तऱफ से डेहरास की ओर बेचने हेतु जा रहे हैं तभी प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ डेहरास चौराहै के पास पहुंचकर उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई । जामातलाशी के दौरान अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ धर्मवीर सिंह के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, अभियुक्त तेजबहादुर सिंह के पास से 01 अदद नाजायज चाकू व निशानदेही से 02 अदद अन्य चोरी की मोटरसाईकिले बरामद की गयी । पूछताछ के दौरान अभियुक्त तेजबहादुर द्वारा बताया गया कि हम लोग सक्रिय रूप से विभिन्न स्थानों से मोटर साइकिलों की चोरी कर, नंबर प्लेट बदलकर अन्यत्र स्थानों में ले जाकर बेच देते है तथा प्राप्त रूपयो को आपस में बांट लेते हैं इतना ही नहीं पकड़े गये चोरों द्वारा अपने गैंग का लीडर सोनू सिहं को बताया गया। पुलिस ने अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये उन्हें जेल भेज दिया।
Tags
Gonda