अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का जिले में बड़ा अभियान,भारी मात्रा में शराब,उपकरण बरामद,जानिये थानेवार विवरण।

गोण्डा-अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें भारी मात्रा में शराब,उपकरण बरामद कर आरोपियों पर कार्यवाई की गई। आओ आपको बताते हैं थानेवार विवरण।
01. थाना परसपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. नफादीन पुत्र मोती हरिजन नि0 धनवा थाना परसपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 05 ली0 अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 300 ग्राम नौसादर, 100 ग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0- 45 / 21, धारा 272 भादवि0 व 60.60(2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया  ।

02. थाना नवाबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-

01. श्रीपति पुत्र जानकी प्रसाद नि0 नयापुरवा जैतपुर माझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 10 शीशी अवैध देशी शराब, 01 किलो यूरिया, 200 ग्राम नौसादर व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर मु0अ0सं0- 79 / 21, धारा 272 भादवि0 व 60.72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया  ।

03. थाना तरबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-

01. शंकर पुत्र रामसिंह नि0 खालेपुरवा अकबरपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 72 / 21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

04. थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही-

01. काली प्रसाद पुत्र रामसागर नि0 जमुनहा गैलनग्रण्ट थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 150 ग्राम नौसादर, 100 ग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0- 72 / 21, 02. मस्तराम पुत्र गुलकाई नि0 गोहना थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब, 100 ग्राम यूरिया व 100 ग्राम नौसादर बरामद कर मु0अ0सं0- 73 / 21, धारा 272 भादवि0 व 60.60(2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया  ।

05. थाना धानेपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-

01. रामविलास पुत्र स्व0 मंगली प्रसाद नि0 मुड़ाडीहा मौजा बनगाई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 55 / 21, 02. शिवकुमार पुत्र रामदेव वर्मा नि0 रेतवागाडा खास थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 56 / 21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

06. थाना इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही-

01. ओमप्रकाश पुत्र तुलसीराम नि0 कद्दू दासपुरवा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 77 / 21, 02. भल्लर पुत्र रामअभिलाख नि0 दलपतपुर खटिकनपुरवा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 78 / 21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

07. थाना करनैलगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-

01. वंशीलाल पुत्र अधारी नि0 चंगेरिया थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 109 / 21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

08. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. गुड्डू खटिक पुत्र रामकिशुन खटिक नि0 मोहनापुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 84 / 21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form