करनैलगंज/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। बुधवार को सरयु डिग्री कॉलेज करनैलगंज के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एवं द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय पिपरी में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी आर.पी. सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर.वी. सिंह ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ राजमणि मिश्र ने किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रा माधुरी मौर्य व ज्योति तिवारी ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नमो नारायण दुबे एवं नगर अध्यक्ष भाजपा संजय यज्ञसेनी नगर उपाध्यक्ष रामप्रवेश मिश्रा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निक्की पाण्डेय सहित उपस्थित पत्रकार बंधुओं का कालेज परिवार व शिविर के छात्र-छात्राओं ने माल्यर्पण व बैच लगाकर कर स्वागत किया। शिविर में गरिमा सिंह,रोली विश्वकर्मा, निधि शुक्ला, एकता दीक्षित ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आर.पी. सिंह ने अपने उद्बोधन से छात्र-छात्राओं को समाज से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा कालेज के प्राचार्य डॉ आर.वी. सिंह ने अपने उदबोधन में देश सेवा,समाज सेवा का संदेश देते हुए कहा समाजसेवा के लिए एनएसएस एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रमाधिकारी ममता मिश्र ने स्वागत भाषण कर अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रमाधिकारी विजय यादव ने सात दिवसीय चलने वाले शिविर की रुपरेखा की जानकारी देते हुए बताया शिविर में दोनों इकाइयों से लगभग 100 छात्र-छात्रा प्रतिभाग ले रहें इस शिविर का समापन 23 फरवरी को होगा जिसमें सभी अतिथियों के पुनः आगमन का आवाहन किया एंव सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता डॉ त्रिपुरी दूबे, सुरेंद्र प्रताप सिंह,रविन्द्र प्रताप सिंह,अजय सिंह,अमित सिंह,उमेश पाठक,डॉ दीपक श्रीवास्तव डॉ प्रमोद दीक्षित सहित कालेज के अध्यापकगण एंव सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।