गोण्डा। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक गोण्डा द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर विभिन्न शिक्षक समस्याओं से संदर्भित 21 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से गोपनीय चरित्र आख्या अंकन का नियमावली से इतर जाकर लागू करना,नियम विरुद्ध है।इस प्रकार की व्यवस्था किसी भी विभाग के कर्मचारी पर लागू नही है। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने,पदोन्नति तिथि से 17150 से 18150 वेतनमान का लाभ देने,अन्य विभागीय कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए जाने,ग्रीष्मावकाश समाप्त कर उपार्जित अवकाश की सुविधा दिए जाने,जनपद के अंदर स्थानांतरण करके बन्द व एकल विद्यालय खोले जाने,लम्बे समय से बाधित पदोन्नति प्राक्रिया को अविलंब प्रारम्भ कर प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति की जाए,विभाग द्वारा जबरदस्ती कराए जा रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण व सूचना सम्प्रेषण कार्य हेतु टैबलेट,सिम व नेट पैक की सुविधा प्रदान की जाए,विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको को प्रतिमाह 5000 मासिक ब भत्ता प्रदान किया जाए,अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से वंचित शिक्षको का स्थानांतरण अविलंब किया जाए,चौकीदार/अनुचर की व्यवस्था करने,सेवाकाल में मृत हुए शिक्षक के पाल्य को पूर्व की भांति शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाए,शिक्षको को तीसरी पदोन्नति का लाभ दिया जाए,सामूहिक बीमा योजना को 10 लाख किये जाने तथा शिक्षक पद की गरिमा व सम्मान को बनाये रखने तथा नित्य नए प्रयोगों से विभाग को बचाये रखने की मांग की गई।
ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेश सिंह,मण्डल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह,मण्डल कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय,जिला महामंत्री अजीत कुमार तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ,संजय सिंह,जिला कार्यकारिणी सदस्य दिनेश सिंह,विमलेश बहादुर सिंह,कृष्ण किशोर यादव,अतुल मालवीय, सुशील मिश्रा, शारदा प्रताप सिंह,भगवान प्रसाद पांडेय,देव प्रकाश पांडेय,बालमुकुंद पांडेय,उमानाथ यादव,देशराज सिंह,बृजेन्द्र सिंह, सालिक राम वर्मा,नितिन मिश्रा,रामदीन, राजेश शुक्ल,विनय सिंह, आदि प्रउपस्थित रहे।