गोण्डा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, गुणवत्ता संवर्धन एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों से रुबरु होने के लिए बुधवार को नवनियुक्त शिक्षकों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जी कुआं में प्रारंभ हुआ। इस ओरियंटेशन कार्यक्रम में 1480 नवनियुक्त शिक्षकों को 49 बैच में विभक्त किया गया है तथा एक बार में 4 बैच को बुलाया जाना है जिसमें संस्थान के प्रवक्ता हरेंद्र कुमार, रामतेज वर्मा, ओंकार नाथ गुप्ता तथा संदीप कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय तथा चतुर्थ बैच के प्रभारी रहेंगे। दिवाकर मिश्रा कनिष्ठ सहायक द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण की प्रतिदिन की प्रगति गूगल शीट अथवा ऑनलाइन अपडेट किया जायगा। संस्था के शिक्षक ज्ञान बहादुर पासी, मोहम्मद शरीफ, डॉ विजय शर्मा, वीर बहादुर सिंह, डॉ सौमित्र सिंह, अमित मिश्रा, ओंकार चौधरी, समीक्षा, जोगिंदर सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, एस आर जी के बी लाल, कमलेश पांडे तथा विनीता कुशवाहा द्वारा इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जायगा।
ओरियंटेशन के प्रथम दिवस में सभी प्रतिभागियों का पंजीकरण कराया गया तथा उन सभी का स्वागत एवं परिचय किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले की भौगोलिक स्थिति एवं जिले में संख्यात्मक स्थिति पर उद्बोधन डायट प्राचार्य विजय मोहन वन द्वारा किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रशासनिक ढांचे का संक्षिप्त परिचय एवं गुणवत्ता संवर्धन हेतु जनपद में संचालित मुख्य गतिविधियों के प्रशिक्षण पर श्री ज्ञान बहादुर पासी द्वारा संबोधन किया गया। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, सेट परीक्षा रिपोर्ट कार्ड, प्रिंट रिच इन्वायरमेंट, सक्रिय पुस्तकालय एवं टाइम एंड मोशन शासनादेश पर हरेंद्र कुमार एवं रामतेज वर्मा द्वारा सत्र संचालन किया गया। लंच ब्रेक के बाद संदीप कुमार द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प पर चर्चा की गई आधारशिला हस्त पुस्तिका एवं आधारशिला क्रियान्वयन दर्शिका हिंदी पर डॉक्टर संतोष कुमार यादव एवं रेनू राव द्वारा सत्र का संचालन किया गया आधारशिला हस्त पुस्तिका एवं आधारशिला कल्याण मंत्री का गणित सत्र का संचालन वीर बहादुर सिंह तथा खुला सत्र एवं पूरे दिन की चर्चाओं की पुनरावृति ओंकार चौधरी एवं आशीष कुमार मौर्य द्वारा की गई।