कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू,64 पँचायत कर्मियों को लगा टीका


वजीरगंज(गोंडा)।  कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में अन्य कर्मियों का टीकाकरण शुरू हो गया है।गुरुवार को 64 पंचायत कर्मियों को टीके लगाए गए। स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम चरण में कोविड वैक्सीन लगने के बाद  एक सौ एक पंचायत कर्मियों की सूची जिले से आने के बाद टीकाकरण शुरू कर 64 कर्मियों को टीके लगाए गए।ग्राम पंचायत व विकास अधिकारियों ने सीएचसी स्थित कैम्प पर टीके लगवाए।चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष शुक्ल ने बताया कि जिले से प्राप्त सूची के सत्यापन के बाद कर्मियों का वैक्सिनेशन किया गया।डॉ शुक्ल ने बताया कि टीकाकरण के लिए अपेक्षाकृत कम कर्मी आये जिसकी सूचना बीडीओ को भेजी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form