कटराघाट सरयू तट पर सम्पन्न हुआ विशाल बाल भण्डारा,44वें भण्डारे में हजारों ने पाया प्रसाद।

करनैलगंज/गोंडा -शुक्रवार को करनैलगंज के सरयू तट स्थित कटरा घाट श्री हनुमान मंदिर पर 44वां विशाल बाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में बच्चों व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह बाल भंडारा आयोजन की परंपरा को शुरु करने वाले डॉ.सीताराम जायसवाल का गत दिनों देहांत हो जाने के बाद उनके पुत्रों व परिजनों ने इस परंपरा को चालू रखा। आयोजक शिवानन्द जायसवाल ने बताया कि यह परंपरागत तरीके से वार्षिक बाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास के करीब एक दर्जन गांव के बालक, बालिकाएं एवं श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। शुक्रवार को आयोजित इस विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भंडारे के मद्देनजर सरयू पुल पर पुलिस बंदोबस्त भी चुस्त दुरुस्त रही। जिससे भंडारे में आने जाने वाले बच्चों बालक बालिकाओं एवं श्रद्धालुओं को सुरक्षित आवागमन कराया गया। पुलिस कर्मियों ने बच्चों की सुरक्षा के लिए मार्ग पर कतारबद्ध तरीके से गांव तक पहुंचाया। इस मौके पर रामजियावन, सियाराम जयसवाल, कृष्णानंद जयसवाल, रामानंद जायसवाल, परमानंद, राजेश सिंह अर्जुन मौर्य, काली प्रसाद, सीए रवि कुमार चौरसिया, अजय कुमार जायसवाल, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, धर्मराज गोस्वामी, अजीत दीक्षित, पंडित शेषकुमार पांडेय, उमा देवी, रीता, रेनू, स्मिता, मंजू, लक्ष्मी चौरसिया, वन्दना, रश्मि जायसवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form