वजीरगंज (गोंडा)।क्षेत्र के अचलपुर स्थित दुर्गा मंदिर पर विख्यात संत विष्णु चैतन्य की प्रेरणा से आयोजित शतचंडी महायज्ञ के दौरान रामकथा का आयोजन किया गया ।अयोध्या से पधारे पंडित मनीष शुक्ल "भैया जी" ने श्रोताओं को संगीतमय रामकथा का रसपान कराया। वही सामाजिक सौहार्द व समरसता के लिए सामाजिक दायित्व का बोध कराया। जिसमें भारतीय संस्कृति के सरंक्षण व जाति पांति, छुआ-छूत आदि कुरीतियों को मिटाने व् आपस में प्रेम से रहने का सन्देश दिया।रामकथा में विवाह प्रसंग पर महिलाओं ने मंगलगीत गा कर खुशियाँ मनाई।तो राम वन गमन प्रसंग पर लोग रोये भी। कुल मिला कर कार्यक्रम स्थल के आस पास क्षेत्र में भक्तिपूर्ण माहौल बना रहा। कथाकार का सहयोग पंडित प्रियव्रत शुक्ल,विशाल विश्वकर्मा, व शिवम मिश्र ने किया।आयोजक भोला सिंह,बहादुर चौहान,रामप्रसाद, राम उग्गर, उदयराज चौहान, विनोद कुमार आदि ने श्रोताओं व आगंतुकों को धन्यवाद दिया।
Tags
Gonda