गोण्डा - रविवार को 30 वी बटालियन पीएसी ग्राउंड में एस पी एकादश व कमांडेंट एकादश के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। एस पी एकादश के कप्तान शैलेश कुमार पाण्डेय तथा कमांडेंट एकादश के कप्तान अशोक कुमार वर्मा रहे। एस पी एकादश द्वारा टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया गया। बैटिंग करते हुये एस पी एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में 178 रन बनाया। इस टीम के उपकप्तान अंकुर राव द्वारा सर्वाधिक 40 रन, राजेंद्र यादव द्वारा 20, राजीव यादव द्वारा 17 रनो की उपयोगी अच्छी पारी खेली गई। वहीं 178 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमांडेंट एकादश की टीम निर्धारित 15 ओवर में मात्र 123 रन ही बना सकी। अंततः कमांडेंट टीम को 55 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। कमांडेंट एकादश की टीम से विनोद यादव द्वारा 64 रन व सुहैल अहमद द्वारा 20 रनों की साहसिक पारी खेली गई इसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज एस पी एकादश के गेंदबाजों का मुकाबला नहीं कर सका। कमांडेंट एकादश की टीम से कमलेश तीन विकेट लेकर तथा एस पी एकादश से अरविंद राय व भोला विश्वकर्मा क्रमशः 02,02 विकेट लेकर सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे।
Tags
Gonda