गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। तहसील करनैलगंज अंतर्गत नगर के सकरौरा स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा एवं पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। इस यज्ञ का समापन व यज्ञमहा पूर्णाहुति मंगलवार को होगी और उसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। यह जानकारी देते हुए आयोजक गायत्री मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित तिलकराम तिवारी ने बताया कि यह भागवत कथा 9 फरवरी से मंदिर परिसर में चल रही है। जिसका समापन मंगलवार को होगा। उसी दिन यज्ञ महा पूर्णाहुति के साथ-साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा।