करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : तहसील करनैलगंज अंर्तगत राज कप क्रिकेट टूर्नामेंट निंदूरा के तत्वावधान में हो रहे 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच खान इलेवन बनाम राज इलेवन के बीच बहुत ही दिलचस्प मैच खेला गया। जिसमें आखिरी गेंद तक मैच का रोमांच बना रहा दर्शक काफी रोमांचित दिखे 2 गेंद पर 2 रन की राज इलेवन की जरूरत थी मगर कप्तान साकिब बॉलर फत्ते की गेंद पर कैच आउट हो गये। जिसके फलस्वरूप खान इलेवन स्पोर्ट ने ऐतिहासिक जीत दर्ज किया। इस खुशी पर ग्रैंड पावर और रॉयल पब्लिसिटी के मालिक व खान इलेवन के मैनेजर हरमैन खान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और इनाम देकर पुरस्कृत किया व अपने छोटे भाई कप्तान आसिफ खान बादशाह को गले लगाकर धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने कहा 26 जनवरी को हो रहे फाइनल मैच में अपनी ओर से खिलाड़ियों में इनामों की बौछार करेंगे। इस अवसर पर आज़म खान अतहर खान जमीउद्द्दीन खान कमर खान अबुराहम खान असहाब नेता आदि मौजूद रहे।
Tags
Gonda