नहीं रुक रहा मतदाता सूची में नाम घटाने बढ़ाने का खेल,रिश्वत का वीडियो वायरल,लेखपाल निलंबित, मचा हड़कंप


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और घटाने को लेकर लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने के मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। वहीं आयुक्त व एसडीएम के आदेश के बावजूद पैमाइश न करने एवं वरासत दर्ज करने में हीला हवाली करने वाले लेखपाल को आरोप पत्र जारी किया गया है। तहसील करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम अहियाचेत में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व घटाने के को लेकर लेखपाल यज्ञराम को रिश्वत देते हुए वीडियो वायरल होने व समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर उप जिला अधिकारी ज्ञान चंद्र गुप्ता ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है और लेखपाल के विरुद्ध तहसीलदार करनैलगंज को जांच सौंपी गई है। दूसरी तरफ सकरौरा ग्रामीण के लेखपाल जितेंद्र कुमार शुक्ला को आरोप पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सकरौरा निवासी इंतजार पुत्र हारून से 20 हजार रुपये लेने व आयुक्त व एसडीएम के आदेश के बावजूद भूमि की पैमाइश न करने, सकरौरा निवासी सुशील कुमार पांडेय की मार्च 2020 में सरयू नदी में डूबने से मौत हुई गई थी जिसमें वारिसान को सरकारी बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए पत्रावली तैयार न करने तथा मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरासत दर्ज करने के अभियान में तहसील की 115 ऑनलाइन डिफाल्टर श्रेणी में होने के चलते 14 ऑनलाइन वरासत जितेंद्र कुमार शुक्ला के क्षेत्र हैं इसके कारण आरोप पत्र जारी किया गया है। लेखपाल से तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण किया गया है। ज्ञानचंद्र गुप्ता उप जिला अधिकारी ने बताया कि करीब चार लेखपाल कार्रवाई के निशाने पर हैं। जिनके विरुद्ध शिकायतें प्राप्त हुई है। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form