रामपुर टेपरा में पंचायत स्तरीय शंकुल बैठक आयोजन सम्पन्न

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज अंतर्गत कम्पोजिट  विद्यालय रामपुर टेपरा में पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने व संचालन यशपाल सिंह ने किया। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये बीईओ ने कर्नलगंज को प्रेरक व आदर्श ब्लॉक बनाने के लिये शिक्षकों को अपने कार्यशैली में बदलाव लाने सहित अनेको उपाय बताये। ईआरपी हरिप्रसाद,कमलेश यादव व गजाधर सिंह, नरेंद्र शर्मा व शमीम अहमद ने टीएलएम पद्धति, छात्र संसद व सामाजिक सहभागिता पर अपने विचार रखे। बैठक में टीएलएम की प्रदर्शनी भी लगाई गई।जीवनलाल मौर्य के सौजन्य से विद्यालय में बनाया गया रनिंग वाटर सिस्टम तथा पीने के पानी की यूनिट का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर किया। शिव गोपाल मिश्रा, हरीश कुमार, गंगा प्रकाश, जयकुमार आशुतोष दुबे, शशि भूषण पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form