करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : तहसील करनैलगंज के अंतर्गत परसपुर नगर इकाई से तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में अखिल भातीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों व विद्यालय परिवार द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती महाकवि तुलसी स्मारक महाविद्यालय में नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण करके पराक्रम दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य बी.पी. सिंह ने नेताजी के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रसंग का उल्लेख कर छात्रों को जानकारी दी। इस क्रम में विदेशी पराधीनता को नही स्वीकार करने वाले नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही नेता जी के राष्ट्रभक्ति की चर्चा करते हुए प्राचार्य ने कहा नेता जी जालिया वाला बाग कांड से प्रेरणा लेकर देश को आजाद कराने के महासंग्राम में आकर देश आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर एबीवीपी परसपुर इकाई अध्यक्ष प्रदीप पांडे,नगर मंत्री शिवम पांडे,प्रधानाचार्य बी पी सिंह, अध्यापक भरत सिंह, अनुपम पांडे, राकेश,शिवेंद्र सिंह,दयाशंकर मिश्रा, राजेश,राकेश,अमन कुमार, शिवम सोनी सहित छात्र व शिक्षकगण मौजूद रहे।
Tags
Gonda