करनैलगंज/गोंडा- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बरखण्डी नाथ महन्थ सुनीलपुरी पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। बताया गया कि जमीनी विवाद में दबंगो द्वारा उनपर हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया। घटना में महन्थ के सिर पर प्रहार कर उन्हें घायल किया गया है। गम्भीर अवस्था मे उन्हें स्थानीय सीएचसी से इलाज के लिये गोंडा भेजा गया। मामले में तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। सुनील पुरी वर्तमान में हलधरमऊ पश्चिमी से जिलापंचायत सदस्य और पांडव कालीन बरखण्डी नाथ महादेव मन्दिर के महंत हैं। सुनील पूरी महन्थ द्वारा बताया गया किर पिपरी रावत गांव के पास 2007 में उन्होंने बैनामे द्वारा जमीन खरीदी थी जिसमे लगे पेड़ को आज विपक्षी गण काट रहे थे जिससे मना करने पर उन लोगो ने हमारे ऊपर हमला कर दिया। बता दें कि विगत मई माह में सुनील पुरी को फोन पर मारने की धमकी दी गयी थी जिसपर प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी जिसे अभी कुछ दिनो पूर्व हटा दिया गया था।
Tags
Gonda