पुण्यतिथि पर याद किए गये समाजसेवी व प्रगतिशील किसान रेशम सिंह, विधायक सहित अन्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बहराइच। पुण्यतिथि पर प्रगतिशील किसान व समाजसेवी को श्रद्धांजलि दी गई तथा क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों को याद किया गया। विकास खण्ड मिहींपुरवा के कारीकोट निवासी स्व.प्रगतिशील किसान व सामाजसेवी स्व.रेशम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन रविवार को किया गया। भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पहुंची बलहा विधायक सरोज सोनकर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व.किसान रेशम सिंह अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत थे। वे न केवल प्रगतिशील किसान थे बल्कि क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में भागीदारी करते रहते थे। आज उनकी कमी लोगों को अखर रही है। गौरतलब हो कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेहतर उत्पाद के लिए भी सम्मान मिल चुका था तथा जिला स्तर पर भी तमाम सम्मान मिले थे। अब उनकी विरासत अब उनकी बेटी रंजीता कौर ने सम्हाली है। वह भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रही है। 
बीते दिनों 23 दिसम्बर को जनपद मुख्यालय पर आयोजित किसान सम्मान दिवस पर उन्हें मधुमक्खी पालन में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि अपने पिता के अधूरे कार्यों को वह पूरा करने का प्रयास करेगी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि आलोक जिन्दल, डेली न्यूज के व्यूरो प्रमुख कुंवर दिवाकर सिंह, जिला उद्यान सलाहकार आर.के.वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form