करनैलगंज/ गोण्डा - रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एंव श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा कमेटी के तत्वावधान में गुरु गोबिंद सिंह महाराज के साहिबजादों के बलिदान दिवस पर गुरुद्वारे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ शिवांजली पाण्डेय प्रदेश महामंत्री श्रमिक कर्मचारी महासंघ एंव इशदीप कौर छात्रा प्रमुख एबीवीपी अवध प्रान्त तथा सूर्यनारायण तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा व अनुपम मिश्रा जिला महामंत्री भजपा दीपक गुप्ता जिला भाजयुमो,डॉ प्रभाकर पाण्डेय प्रांत मिडिविशन प्रमुख,रविकांत शुक्ल प्रबंधक जिला चिकित्सालय गोण्डा द्वारा किया गया। मंच के संचालन सरदार जोगिंदर सिंह जानी एंव डॉ पुनीत सिंह ने किया। उक्त शिविर में उपजिलाधिकारी चंद्र गुप्ता,एबीवीपी के छात्र,गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों सहित नगर के कई सामाजिक लोगों ने रक्त दान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्त दान महादान का नारा रविवार को करनैलगंज के गुरुद्वारे में बुलंद हुआ। गुरुद्वारा सिंह सभा में एबीवीपी के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करने के लिए लोग उमड़ पड़े। कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवशर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय,प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह,कस्बा इंचार्ज रणजीत यादव, प्रधान हरजीत सिंह,सूरज शुक्ल,रविन्द्र पाण्डेय,अरविंद गुप्ता,कन्हैया लाल वर्मा,अनिल गुप्ता,सोनू छाबड़ा, ओपी तिवारी संयोजक एबीवीपी,रमेश पाण्डेय उपाध्यक्ष abvp,अमर सिंह,अभिनव सिंह, अजय पुरुवर,हर्ष मिश्रा,मनदीप सिंह सहित कई सामाजिक गणमान्य उपस्थित रहे।
Tags
Gonda