करनैलगंज (गोण्डा): मामला विकास खंड करनैलगंज के ग्राम पंचायत पैरौरी (बबुरास) से जुड़ा है। यहां ग्राम पंचायत द्वारा जलमग्न तालाब में पंचायत भवन का निर्माण कराने के लिये पम्पिंग सेट के माध्यम से तालाब से पानी निकाला जा रहा है। वहीं भवन निर्माण के लिये ईंट व बालू आदि भी मंगवाया जा चुका है। तालाब में पंचायत भवन निर्माण कराने की तैयारी देखकर बबुरास निवासी सत्यदेव व शिवराज सिंह ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। जिसका संज्ञान लेकर उन्होंने राजस्व निरीक्षक व कोतवाल करनैलगंज को निर्माण कार्य रोकते हुये आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। फिर भी निर्माण कार्य नही रुका। जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी किया। और संयुक्त रूप से डीएम व एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर तालाब में पंचायत भवन का निर्माण कराने से रोकने की मांग की है। एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि तालाब की भूमि पर हो रहे पंचायत भवन निर्माण को रोकने का आदेश राजस्व निरीक्षक को दिया गया है। इसके बाद भी यदि निर्माण हो रहा है तो निर्माणकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।तालाब की भूमि पर कतई निर्माण नही होने दिया जाएगा।