गोण्डा - जिला मुख्यालय स्थित बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में लम्बे अरसे से खाली चल रहे नाक,कान व गला रोग विशेषज्ञ के पद पर डॉक्टर परमानन्द राय को तैनाती मिल जाने से अब जिले के आमजनमानस के लिये बड़ी राहत भरी खबर है। जिला अस्पताल में नाक ,कान व गला रोग विशेषज्ञ के पद पर विगत नौ वर्ष से किसी डॉ की तैनाती न होने से लोगो को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था,और इसके लिये लोगो को लखनऊ समेत अन्य शहरो में जाकर इलाज कराना पड़ता था। लेकिन अब लोगो को इसके लिये भटकना नही पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताविक करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बतौर अधीक्षक के रूप सेवायें दे चुके डॉक्टर परमानन्द राय मेरठ से डीएलओ,ईएनटी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं तथा कर्मठ,ईमानदार व समझ डॉक्टर के रूप में जाने जाते हैं। डॉ जिला चिकित्सालय में अब 33 नम्बर कमरे में उपलब्ध रहेंगे।
Tags
Gonda