लखनऊ - महानगर थाना क्षेत्र में पुल धसने से हुये सड़क हादसे में लोग घायल हो गये।,मोरंग से भरा ट्रक पुल धसने से पलट गया।लाखों रुपए की लागत से बना पूल ट्रक का भार नहीं झेल पाया। ट्रक पलटने से ट्रक ड्राइवर और एक अन्य घायल लोग हो गये। स्मृति वाटिका पुल पर ये हादसा हुआ है,ट्रक पलटने की वजह से पुल पर भारी जाम लग गया। प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई।पुल धसने के बाद भी पुल पर आवागमन जारी,ऐसी स्थिति में बड़ा हादसे होने की संभावना है ,क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को पुल से हटाया जा रहा है
Tags
Lucknow