गोण्डा - ठण्ड व कोहरे के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने रैन बसेरों से सम्बन्धित सभी नोडल अधिकारियों को पूरी सक्रियता बरतने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकरियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के रैन बसेरे का निरीक्षण कर तत्काल सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराते हुए निरीक्षण की फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को तथा नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी नामित करते हुए रैन बसेरों में आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ठण्ड से बचाव के दृष्टिगत जनपद में 11 रैन बसेरों को स्थापित कर सक्रिय कर दिया गया हैं जिसमें 01 रैन बसेरा जिला अस्पताल, 01 महिला अस्पताल, 02 कस्बा करनैलगंज, 01 कस्बा नवाबगंज, 01 मनकापुर, 01 तरबगंज, 01 खरगूपुर, 01 रेलवे स्टेशन गोण्डा, 01 रोडवेज बस स्टाप गोण्डा तथा डूडा विभाग संचालित 01 रैन बसेरा आश्रय गृह में संचालित किया जा रहा है। स्थापित किए गए सभी रैन बसेरों की जिओ टैगिंग कराई गई है तथा कोई भी व्यक्ति गूगल के सहयोग से रैन बसेरे तक आसानी से पहंुच सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में ठण्ड से बचाव के दृष्टिगत रैन बसेरों की स्थापना कराई गई है तथा रैन बसेरों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का ध्यान रखते हुए प्रबन्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही सभी उपजिलाधिकारियों को उनकी तहसीलों के प्रमुख स्थलों पर अलाव जलवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि रैन बसेरों में रूकने वाले कमजोर लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि की व्यवस्था कराई जाय। कोविड-19 के दृष्टिगत रैन बसेरों में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराते हुए प्रत्येक दिन सैनेटाइज कराया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका,नगर निकाय एवं जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये है कि ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत जनपद में आश्रयहीन व्यक्तियों हेतु रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायें ताकि कोई भी निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के व्यक्ति रात में सड़क अथवा फुटपाथ पर सोने के लिए बाध्य न हो।
Tags
Gonda