करनैलगंज/गोण्डा - करोना का कहर थम नहीं रहा एक लंबे लॉक डाउन के बाद भी संक्रमण घटने का नाम नहीं ले रहा। अब तो लोग मानसिक तनाव की ओर बढ़ रहे हैं और अवसाद में जा रहे हैं। इस संकट से उबरने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारियों को काउंसलर के रूप में नामित किया गया है जो अवसाद में जा रहे लोगों को दूरभाष के माध्यम से मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स बताएंगे एवं तनाव से बचाने का प्रयास करेंगे। उक्त जानकारी नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने यह भी बताया गोंडा जनपद के लिए डॉ शिव शरण शुक्ला मोबाइल नंबर 9455 33803 डॉ रेखा शर्मा 94 50 511 533 डॉ लोहंस कल्याणी, 9897 27 4525 डॉ अवधेश वर्मा, 78 27 0 90 681,डॉ पुनीत सिंह 999 9 00574 डॉ राम प्रकाश तिवारी 94547 8042 को नामित किया गया है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ लोहंस कल्याणी ने बताया लोगों को तनाव से बचाने के लिए स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। वही डॉक्टर अवधेश वर्मा ने कहा इस समय हम सभी को बहुत समझदारी से काम करना है। हमें रोग से लड़ना है रोगी से नहीं इसलिए किसी भी प्रकार का भेदभाव करना उचित नहीं है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला ने कहा इस समय हमें शारीरिक दूरी बनाकर रखना है दिल की दूरी नहीं बनानी है। यह संदेश समाज में जाना चाहिए हम सब एक हैं और इस जंग से लड़ते हुए जीत हासिल करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बताया जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के हजारों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं पूरे जनपद में जरूरतमंदों को सहायता कर रहे हैं। साथ ही पशु और पक्षियों की भी सेवा करने में लगे हैं। बैकुण्ठ नाथ महाविद्यालय करनैलगंज गोण्डा के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय शुक्ल व डॉ संतोष मिश्र के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राएं बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।