गोण्डा - विगत दिनों जनपद में 3 कोरोना मरीज पाये गये थे जिनमें पहला कोरोना पेसेंट स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुका था, उसके बाद जिले में केवल दो मरीज थे जिनका इलाज चल रहा था। लेकिन जिले को तब बड़ा झटका लगा जब पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई।सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेवल 1 हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट कराया जा रहा है।अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर हुई सात हो गयी है। बताया गया कि मिले पांच नये मरीजो में चार केवल हलधरमऊ क्षेत्र से तथा एक खरगूपुर क्षेत्र का मरीज है।
Tags
Gonda
Ek achcha kadam h. Businessman ka time bachega
ReplyDeleteAur berojgar logo ko rojgar milega. Nice