इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में प्रवेश करने वाले ग्राहकों की हुई थर्मल स्क्रीनिग।

गोण्डा - इलाहाबाद बैंक,जो अब,इंडियन बैंक के मुख्य शाखा गोंडा निकट बस स्टॉप में प्रवेश करने वाले ग्राहकों की थर्मल  स्क्रीनिंग शुर:- मुख्य शाखा प्रबंधक, रविराजl
मानव जीवन पर पड़ी,वैश्विक महामारी से जहां,पूरा विश्व जूझ रहा है,वही हमारा देश और जनपद भी अछूता नहीं रहा,जिस से लड़ने के लिए,अपने-अपने स्तर पर लोगों ने व्यवस्था कर रखी हैlइसी क्रम में जनपद के बस स्टॉप पर स्थित इलाहाबाद बैंक जो,अब इंडियन बैंक की मुख्य शाखा,गोंडा,के नाम से जाना जाता है ने पहली बार,जनपद में अपनी शाखा पर थर्मल स्क्रीनिंग का मशीन मंगवा कर,एक मिसाल पेश कर दिया है और सभी उपभोक्ताओं के थर्मल स्क्रीनिंग करही बैंक के अंदर प्रवेश करवा रही है, साथ ही साथ मुख्य प्रबंधक ने अपने कर्मचारियों की भी जांच,थर्मल मशीन से स्क्रीनिंग करवाकर करवाई और उसके उपरांत बैंक में आने वाले ग्राहकों की भी थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा परीक्षण करवाया जा रहा है उसके बाद ही शाखा में प्रवेश दिया जा रहा है और शाखा में प्रवेश करने के लिए सोशल डिस्टेंस का ख्याल करते हुए,सभी कर्मचारियों को मास्क, दस्ताना,सैनिटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया जाता रहा हैlमुख्य प्रबंधक रविराज ने कहा के आने वाले दिनों में इलाहाबाद बैंक जो इंडियन बैंक के नाम से जाना जाता है, उसकी अन्य शाखाओं पर भी थर्मल स्क्रीनिंग के द्वारा ही बैंक के अंदर खातेदार और बैंक के ग्राहक प्रवेश कर सकेंगेlइस संबंध में मंडल के मंडलीय प्रबंधक श्री विजय कुमार के मार्गदर्शन में कई कदम उठाए गए हैं थर्मल स्क्रीनिंग करवाते समय मंडल के कार्यालय गोंडा,के मुख्य प्रबंधक श्री अरुण कुमार जी,सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष,विवेक मणि श्रीवास्तव,सभासदअनूप कुमार श्रीवास्तव उर्फ डब्बू श्रीवास्तव जी व ओमी कैक्टस के डायरेक्टर,श्री ओमी सेठ जी व अन्य तमाम लोग उपस्थित रहेl

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form