कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। स्थानीय तहसील कर्नलगंज अन्तर्गत परसपुर थाना क्षेत्र में दबंग भूमाफिया किस्म के लोग हाईवे सड़क किनारे की बेशकीमती भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर रहे हैं, जिससे पीड़ित व्यक्ति ने एसडीएम कर्नलगंज को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन परसपुर पुलिस के सामने एसडीएम का आदेश भी कोई मायने नहीं रखता वहीं पुलिस के संरक्षण में दबंग खुलेआम अवैध निर्माण कार्य करवा रहे हैं। प्रकरण परसपुर थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत बेलमत्थर के पचई पुरवा बसन्तपुर का है। जहां कर्नलगंज से परसपुर वाया नवाबगंज हाईवे मार्ग पर पीड़ित दिलीप कुमार मिश्र की जमीन खाता सं० 1829 है, जो पीड़ित के नाम दर्ज कागजात है। जिस पर न्यायालय से स्थगन आदेश भी है फिर भी दबंग भूमाफिया किस्म के लोग पक्का निर्माण करवाकर अवैध कब्जा कर रहे हैं। जिस पर पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को शिकायतीपत्र देकर अवैध कब्जा रोके जाने की मांग की है। मामले में उपजिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष परसपुर को तत्काल अवैध कब्जा रोके जाने का आदेश दिया लेकिन दबंग भूमाफिया लोगों के आगे पुलिस नतमस्तक दिखाई दे रही है और दबंग भूमाफिया खुलेआम सरकार को चुनौती देते हुए अवैध निर्माण करवा रहे हैं। वहीं पीड़ित दर दर की ठोकरें खा रहा है।लेकिन जिम्मेदार मौन धारण किए हुए है और योगी सरकार का बुलडोजर खामोश बना हुआ है ।
Tags
Gonda