गोण्डा - भारत सरकार के दिशा निर्देशो के अनुपालन में रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद के सभी कार्यालयों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणांे की आहूति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय में आयुक्त देवीपाटन मण्डल एमपी अग्रवाल तथा कलेक्ट्रेट में डीएम मार्कण्डेय शाही, विकास भवन में सीडीओ शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी। इसके साथ ही जनपद के सभी तहसीलों, विकास खण्डों में भी दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त आरसी शर्मा, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, कलेक्ट्रेट में सीआरओ जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी नईम अहमद तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
Gonda