परसपुर सीएचसी अधीक्षक को डीएम ने लगाई फटकार

गोण्डा - मंगलवार को डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने विकासखण्ड बेलसर कार्यालय, बेलसर ब्लाक के ग्राम बदलेपुर में संचालित गौ आश्रय स्थल, विकासखंड परसपुर कार्यालय तथा सीएचसी परसपुर का औचक निरीक्षण किया।
सबसे पहले डीएम बेलसर ब्लॉक पहुंचे। वहां पर उन्होंने बीडीओ कार्यालय, मनरेगा सेल, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय तथा निर्माणाधीन कृषि सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया।  वहां   पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देशित किया कि परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराकर उन्हें रिपोर्ट दें।
      इसके बाद डीएम बदलेपुर गौशाला पहुंचे। वहां पर डीएम को आदर्श स्थिति मिली। बताया गया कि गौशाला मे 185 गौवंश संरक्षित हैं जिनमें 102 नर गौवंश तथा 83 मादा गौवंश हैं। पशुओं के लिए हर चारे की पर्याप्त व्यवस्था व गोवंशों के लिए रखरखाव का उचित प्रबंध मिला। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को वहीं पर निर्देशित किया कि नर गौवंशों का बंध्याकरण कराएं। वहां पर जिलाधिकारी ने गौ सेवा भी की तथा स्वंय अपने हाथों से गौवंशों को गुड़ खिलाया तथा हरा चारा दिया।
गौशाला का निरीक्षण करने के बाद डीएम सीधे परसपुर ब्लाक पहुंचे। वहां पर उन्होंने क्षेत्र पंचायत कार्यालय, सहायक विकास अधिकारी कृषि कार्यालय, परिसर, ब्लाक प्रमुख कक्ष, मनरेगा सेल तथा बीडीओ कक्ष का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि वे परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं।
इसके बाद डीएम अचानक सीएचसी पहंुचे। वहां पर मुख्य गेट व डिलीवरी कक्ष के गेट पर ताला लगा मिला। मौके पर अस्पताल में कोई भी महिला मरीज भर्ती नहीं मिली तथा प्रसव कक्ष एवं वार्ड में गन्दगी व्याप्त मिली। इससे नाराज डीएम ने वहीं पर सीएचसी अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने सीएमओ को सीएचसी अधीक्षक लोकेश शुक्ला तथा एएनएम शुभासिनी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में एक पुरुष मरीज शेष नरायन तिवारी भर्ती मिले जिनसे डीएम ने बात करके जानकारी ली।
     निरीक्षणों के दौरान एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह, करनैलगंज हीरालाल, एएसडीएम आकाश सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, डीसी एनआरएलएम नरेश बाबू सविता, बीडीओ बेलसर अरुण सिंह, बीडीओ परसपुर वर्षा सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form