05 किलो नाजायज गांजा व घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियों गाड़ी सहित 02 शातिर तस्कर गिरफ्तार


गोण्डा -  अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में को0 देहात पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने 02 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 किलो गांजा व घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्कॉर्पियों बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
रविवार को थाना को0 देहात व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर स्कॉर्पियों से अवैध मादक पदार्थ को बेचने के लिये ले जाते समय कटहा घाट के पास से 02 शातिर तस्करों- 01. सिराज, 02. मलखान सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 किलो अवैध गांजा बरामद कर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों गाड़ी को सीज किया गया। वर्तमान में ये सभी अभियुक्त अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त थे जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग पिछले काफी समय से चोरी छिपे नेपाल से गांजा लाकर जनपद गोण्डा व आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई कर आर्थिक लाभ लिया करते है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form