इटियाथोक/ गोण्डा- कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना कोतवाली इटियाथोक अंतर्गत बहलोलपुर बाजार के पास हाइवे मार्ग की है। यहां कार की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक मार्ग पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मय फोर्स मौके पर पहुंचे एसएसआई विश्वास कुमार चतुर्वेदी अभी उसे अस्पताल पहुंचाने के लिये वाहन पर ले जा रहे थे। उसी बीच रिस्तेदार लोग आ गये, और उसे इलाज के लिये लेकर चले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई विश्वास कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि युवक परसपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। घटना के बाद उसकी हालात गम्भीर थी, वहीं मार्ग पर भीड़ लग गई थी। घायल के रिस्तेदार लोग मौके पर पहुंच गये थे। जिससे हम लोग दोनो वाहन को मार्ग से हटवाकर आवागमन बहाल करवाने में लगे थे। उसी बीच घायल को वह लोग जिला अस्पताल लेकर चले गये, जहां उसकी मौत हो गई।
Tags
Gonda