तेज रफ़्तार बाइक की चपेट में आकर बालिका गंभीर घायल,रेफर



करनैलगंज /गोण्डा- एक तेज रफ़्तार बाइक की चपेट में आकर 11 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग स्थित ब्रह्मचारी बाबा स्थान के पास शनिवार अपराह्न करीब 1 बजे निन्दूरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार बाइक की चपेट में आकर छतईपुरवा निवासी विजय शुक्ला की 11 वर्षीय बालिका वैष्णवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक बच्ची का इलाज भगवान हॉस्पिटल में चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form