करनैलगंज गोंडा।नगर के गुडाही बाजार में बने राधा कृष्ण मंदिर में फूलों की होली खेली गई।होली की पूर्व संध्या पर गुडाही बाजार के राधा कृष्ण मंदिर में भगवान की आरती की गई और उसके बाद फूलों की होली खेली गयी व श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे व श्रद्धालुओं मौजूद रहे श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण की मूर्तियों पर पुष्प वर्षा की और भजन की धुनों पर जमकर नृत्य किया। इस पर्व को लोग रंगों से सरोवार व आपसी भेदभाव को भुलाकर इस त्योहार को मनाते हैं। इस दौरान सौरभ वैश्य,गौरव वैश्य,ऋषभ वैश्य,हरि कुमार वैश्य,राहुल प्रताप सिंह, विक्की रस्तोगी,शिवनंदन वैश्य मोनू पुरवार,अरमान पुरवार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags
Gonda