करनैलगंज/ गोंडा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रहने वाली नाबालिक बालिका को भगाकर उसका धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया था,जिसके सम्बन्ध में पिता के द्वारा करनैलगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिये तहरीर दी गयी थी। बता दें कि मामले में पीड़िता के भाई द्वारा 28 फरवरी को लखनऊ के गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। वहीं बालिका के पिता ने करनैलगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपनी बेटी को जम्मू ले जाने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है जबकि एक ही मामले में दो मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि मामला लखनऊ क्षेत्र का है और वहाँ मुकदमा दर्ज कराया गया है,करनैलगंज पुलिस मामले में सहयोग करेगी।
Tags
Gonda