प्रबंध समितियों की विद्यालय प्रबंधन व परिसंपत्तियों के रखरखाव में भूमिका महत्वपूर्ण - खण्ड विकास अधिकारी


 प्रबंध समितियों  के सहयोग के बिना बेसिक शिक्षा का सार्वभौमीकरण असंभव...आर पी सिंह । कटरा बाजार गोंडा।आज ब्लॉक सभागार में विकास खण्ड कटरा बाजार  विद्यालय प्रबंध समितियों के अध्यक्षों व सचिवों की उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न हुई जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री भवानी भीख शुक्ला व खंड विकास अधिकारी श्री राम प्रकाश मौर्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी कटरा बाजार श्री राम प्रकाश मौर्य द्वारा कहा गया कि विद्यालय को कायाकल्पित करने व  विद्यालय की परिसंपत्तियों के रखरखाव में प्रबंध समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका हैजिसके लिए नियमित बैठक जरूरी है। खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह ने कहा कि विद्यालय गांव का ड्राइंग रूम है और विद्यालय प्रबंध समिति के सहयोग के बिना गुणवत्तापरक शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती।प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक श्री सुजीत मौर्य ने कोविड उपयुक्त व्यवहार,टीकाकरण,इंद्रधनुष अभियान व आज से प्रारंभ हो रहे 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।बाल अधिकार वउनके संरक्षण ,निःशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम2009 व नियमावली 2011,प्रबंधसमिति की सरंचना,गठन,कार्यकाल व समिति के कार्य व दायित्व,विद्यालय विकास योजना ,शारदा अभियान, आउट ऑफ स्कूल बच्चों, व दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन व नामांकन, यू डायस,सोशल ऑडिट ,जनपहल रेडियो,बालिका शिक्षा व पूर्व प्राथमिक शिक्षा ,मिशन प्रेरणा,निपुण भारत मिशन, मध्यान भोजन योजना,तथा ऑपरेशन कायाकल्प के बारे में समूह में चर्चा  v प्रस्तुतिकरण किया गया।संदर्भदाता के रूप में श्री चंद्रकुमार सिंह,शरद कुमार शुक्ला,संदीप यादव व साकेत मिश्र द्वारा सहयोग किया गया। अन्त में अबीर गुलाल के साथ होली मिलन v गुझिया की मिठास के साथ होली की शुभकामनाएं दी गईं। राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला समाप्त हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form